भाजपा शिमला पार्लियामेंट्री हाईटेक कार्यालय का उद्घाटन कल

भाजपा शिमला पार्लियामेंट्री हाईटेक कार्यालय का उद्घाटन कल

DPLN ( सोलन )
3 मार्च। भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी संजीव मोहन ने जानकारी देते हुए बताया कल 4 मार्च को भारतीय जनता पार्टी अपना संसदीय कार्यालय समलेच स्थित राष्ट्रीय उच्च मार्ग नजदीक जे पी मोटर्स सोलन में खोलने जा रही है। जिसका शुभारंभ विधिवत हवन पूजन के उपरांत प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल के कर कमलों द्वारा 2:00 बजे संपन्न होगा।
तत्पश्चात सोलन त्रिदेव सम्मलेन का आयोजन भी रखा गया है।
कार्यक्रम में प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन पार्लियामेंट्री प्रभारी सुखराम चौधरी सांसद सुरेश कश्यप सह प्रभारी संजय सुद प्रदेश की उपाध्यक्ष रश्मिधर सूद डॉ राजीव सैजल सचिव डेजी ठाकुर पुरषोत्तम गुलेरिया प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विवेक शर्मा जिला अध्यक्ष रतन पाल व पांचो मंडलों के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे ।
संजीव मोहन ने बताया कि इसी कार्यालय से पूरे संसदीय क्षेत्र का चुनाव निरंतरण किया जाएगा।
सूचनाओं के आदान-प्रदान से लेकर के मीडिया केंद्र वह प्रचार प्रसार केंद्र व पार्लियामेंट्री व्यवस्थाएं सोलन स्थित पार्लियामेंट्री कार्यालय से निरंतरित की जाएगी।
यह संसदीय कार्यालय पूरी तरह से हाईटेक कार्यालय में परिवर्तित होगा जो प्रदेश से लेकर के दिल्ली केंद्रीय कार्यालय तक सीधा संवाद में रहेगा।
वह लगभग हिमाचल के सभी संसदीय क्षेत्र में इस प्रकार के कार्यालय खोले जा रहे हैं।
इसके खुलने से जहां प्रदेश कार्यालय पर बोझ काम होगा वहीं 17 विधानसभा क्षेत्रों को सोलन मध्य होने के कारण संवाद सहज होगा व आवा गमन भी सहज होगा। यह कार्यालय 24 x7 कार्यरत रहेगा
उन्होंने सभी को इस कार्यक्रम में उपस्थित होने का आह्वान भी किया है।

error: