शत प्रतिशत मतदान के लिए स्वीप कार्यक्रम आयोजित

महिलाओं से मजबूत लोकतन्त्र के लिए अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान

DPLN ( सुंदरनगर )
12 मार्च ।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं उप-मण्डलाधिकारी (ना.) सुन्दनगर गिरिश समरा की अध्यक्षता में स्वीप (सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता) कार्यक्रम के अन्तर्गत खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय सुन्दरनगर में मतदाता शिक्षा, मतदाता जागरूकता फैलाने और मतदाता साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में स्थानीय विभिन्न स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने भाग लिया।गिरिश समरा ने जानकारी देते हुए बताया कि विधान सभा क्षेत्र सुन्दरनगर में सभी बूथ स्तर पर महिलाओं और युवा मतदाताओं को इस स्वीप कार्यक्रम के तहत विशेष जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सुंदरनगर के सभी मतदाताओं से आग्रह किया कि जहां एक ओर वे इस स्वीप कार्यक्रम को प्रोतसाहन देंगे वहीं दूसरी ओर वे अपने मत का प्रयोग करते हुए शत प्रतिशत मतदान की ओर जाते हुए सशक्त लोकतंत्र के लिये अपनी भूमिका निभाएंगे।नोडल अधिकारी शिव सिंह वर्मा ने सभी पात्र नागरिकों को मत के महत्व को समझाते हुए मतदान के लिए प्रोत्साहित किया और एक मजबूत लोकतन्त्र के लिए अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने का आहवाहन किया‌। साथ ही बताया कि इस बार अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस को भी महिला वोटर जागरूकता दिवस के रूप में भी मनाया गया है। खण्ड विकास अधिकारी विवेक चैहान ने भी लोकतन्त्र को मजबूत करने के लिए महिला वोटर को आगे आने के लिए प्रेरित किया।

error: