डाईस वेब सॉफ्टवेयर में प्रशिक्षण पर कार्यशाला आयोजित
DPLN (सोलन )
23 मार्च। आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत उपायुक्त कार्यालय सोलन के सभागार में आज डिस्ट्रिक्ट इनफार्मेशन सिस्टम फार इलेक्शन, डाईस वेब (डीआईएसई) सॉफ्टवेयर के सम्बन्ध में उपमंडल स्तर पर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में डीआईएसई सॉफ्टवेयर के बारे में अधिकारियों कर्मचारियों को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इनमें सोलन विधानसभा क्षेत्र के समस्त कार्यालय, सोलन के विभिन्न बैकों, केन्द्रीय कार्यालयों तथा प्रदेश सरकार के नॉन-ट्रेज़री विभागीय कार्यालयों के कर्मचारी शामिल रहे। डाईस वेब आधारित कम्प्यूटर एप्लीकेशन है जोकि निर्वाचन विभाग द्वारा ज़िला स्तर पर प्रदेश सरकार के कर्मचारियों का डाटा एकत्र करने में प्रयोग में लाया जा रहा है।
उपमंडलाधिकारी (नागरिक) सोलन डॉ. पूनम बंसल की ओर से कार्यक्रम में समस्त अधिकारियों तथा कर्मचारियों को निर्देश दिए गए कि वह लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए अपने कार्यालय के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों का डाटा डीआईएसई सॉफ्टवेयर में निर्धारित अवधि में सावधानी से व त्रुटिरहित दर्ज करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार दीवान सिंह ठाकुर, निर्वाचन कानूनगो राखी पुंडीर व संतोष कुमारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।