कबड्डी ओपन पुरुष वर्ग में मंडी तथा महिला वर्ग में जोगिन्दर नगर विजयी

राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला के दौरान आयोजित की जा रही हैं विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (जोगिन्दर नगर )
04 अप्रैल । राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला जोगिन्दर नगर के अवसर पर विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के पुरुष ओपन वर्ग में मंडी टीम विजेता जबकि बाबा बनाड की टीम उप विजेता बनीं। इसी तरह कबड्डी महिला ओपन वर्ग में राजकीय कन्या आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगिन्दर नगर की टीम विजेता तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हराबाग की टीम उप विजेता रहींं। विजेता व उपविजेता टीमों को क्रमश: 81 सौ व 51 सौ रुपये की इनामी राशि प्रदान की। कबड्डी स्पर्धा के अंडर-14 लडक़ों के वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हराबाग की टीम विजयी रही जबकि राजकीय उच्च पाठशाला पंचजन की टीम उपविजेता बनीं। दोनों विजेता व उपविजेता टीमों को क्रमश: 41 सौ व 31 सौ रूपये की इनामी राशि दी गई।
इसी तरह आयोजित बैडमिंटन स्पर्धा के अंडर-14 लडक़े के एकल मुकाबले में अटल मैहता विजेता तथा आरव उपविजेता रहे। इसी वर्ग के डब्बल मुकाबले में अटल और आरब की जोड़ी विजेता तथा कार्तिक व आर्यन की जोड़ी उपविजेता रहीं। बैडमिंटन में महिला वर्ग डब्बल ओपन मुकाबले में गरिमा और अवनी की जोड़ी विजेता तथा कनिका व कल्पना की जोड़ी उप विजेता बनींं। बैडमिंटन 40 प्लस डब्बल मुकाबले में भूपेंद्र व सन्नी की जोड़ी प्रथम तथा विनोद व पवन की जोड़ी द्वितीय स्थान पर रहीं। बैडमिंटन अंडर-14 छात्रा वर्ग में गरिमा व अवनी की जोड़ी विजेता तथा सोनाक्षी और अशिता की जोड़ी उपविजेता रहीं। लड़कियों के इसी वर्ग के सिंगल मुकाबले में गरिमा विजेता तथा सोनाक्षी उपविजेता रहीं।
बैडमिंटन अंडर-14 वर्ग के सिंगल मुकाबले में विजेता व उपविजेता खिलाडिय़ों को क्रमश: 21 सौ व 11 सौ रूपये जबकि डबल मुकाबले के विजेता खिलाडिय़ों को 31 सौ व 21 सौ रूपये की इनामी राशि प्रदान की। इसी तरह बैडमिंटन डबल मुकाबले में विजेता व उपविजेताओं को क्रमश: 61 सौ व 51 सौ रूपये तथा बैडमिंटन 40 प्लस के डबल मुकाबले के विजेता व उपविजेता को क्रमश: 51 सौ 41 सौ रूपये की इनामी राशि प्रदान की।
नायब तहसीलदार जोगिन्दर नगर प्रिंस धीमान ने विभिन्न स्पार्धाओं में विजेता व उपविजेता टीमों व खिलाडिय़ों को इनामी राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया।
इस मौके पर खेल आयोजन समिति के सदस्य खजान सिंह सहित अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

error: