छ: दिवसीय धर्मपुर का नलवाड़ एवं देवता मेला आज से शुरू

मंडलायुकत राखिल काहलों ने की देवी-देवताओं की भव्य जलेब की अगवाई, झंडा फहराकर मेले का किया शुभारंभ

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ ( धर्मपुर /मंडी)
04 अप्रैल ।
4 अप्रैल से 9 अप्रैल तक मनाये जाने वाले छः दिवसीय नलवाड़ एवं देवता मेला धर्मपुर का आज विधिवत शुभारंभ हो गया। शीतला माता मन्दिर में उपस्थित समस्त देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना के बाद अराध्य देव श्री बाबा कमलाहिया व अराध्य देवी शीतला माता,माता सकरैणी की अगवाई में 22 स्थानीय देवी-देवताओं की भव्य जलेब निकली गई ।मंडलायुकत मंडी मंडल राखिल काहलों ने शीतला माता मन्दिर में पगड़ी समारोह में भाग लिया और शोभायात्रा में शामिल हुई। यह भव्य शोभायात्रा शीतला माता मन्दिर से शुरू हुई तथा मेला मैदान धर्मपुर पहुँची।मंडलायुकत राखिल काहलों ने मेला मैदान में दीप प्रज्जवलित करने के पश्चात मेले का ध्वज फहराकर विधिवत शुभारंभ किया।मेला समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम धर्मपुर जोगिन्दर पटियाल ने मुख्यतिथि का स्वागत किया तथा उन्हें शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।उन्होंने मेले के आयोजन बारे विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि मेले में महिलाओं की विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताओं तथा कुश्तियों का आयोजन होगा तथा 4 से 8 अप्रैल तक 5 सांस्कृतिक संध्याओं का भी सांय 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक आयोजन किया जा रहा है।इस मौके पर अपने संबोधन में मंडलायुकत ने समस्त लोगों को नलवाड़ व देवता मेला धर्मपुर की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि मेले व त्यौहार हमारी पुरातन संस्कृति और जीवन शैली के आधार हैं। इन लोक उत्सवों के माध्यम से नव ऊर्जा, उल्लास, उमंग और उत्साह का संचार होता है। उन्होंने कहा कि मेलों के आयोजन से न केवल आपसी भाईचारे की भावना को बल मिलता है अपितु सांप्रदायिक सद्भाव को सुदृढ़ बनाने तथा सांस्कृतिक विरासत को सहेजने में भी अहम योगदान रहता हैं।उन्होंने कहा कि मेले के दौरान देवी-देवताओं के आगमन एवं मेल मिलाप से हमारी प्राचीन देव संस्कृति को बल मिलता है। साथ ही हमारी नई पीढ़ी को देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को जानने – समझने और सहेजने का भी अवसर भी प्राप्त होता है।मंडलायुकत ने सभी मतदाताओं से बढ़ चढ़ कर लोक सभा चुनावों में मतदान करने को कहा ताकि देश की लोकतांत्रिक प्रणाली सशक्त हो सके।उन्होंने जिनके वोट अभी नहीं बन पाएं हैं उन्हें शीघ्र अपना वोट बनबाने का भी आग्रह किया ताकि धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र में भी शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित हो सके।इस मौके पर दौलतराम ठाकुर तहसीलदार धर्मपुर , तहसीलदार सन्धोल ओशीन शर्मा, ,अधीक्षण अभियन्ता पीडब्लयूडी प्रमोद कश्यप, नायब तहसीलदार धर्मपुर शशी पाल, संजीव कुमार, बीडीओ विवेक गुलेरिया, , निरीक्षक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग देशराज ठाकुर, प्रधान ग्रांम पंचायत धर्मपुर ज्योति ठाकुर, उप-प्रधान ग्राम पंचायत धर्मपुर , मेला समिति के सदस्य, विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि , विभागों के अधिकारी, कर्मचारी तथा अन्य गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।

error: