विकासखंड द्रंग के विभिन्न ग्राम पंचायत में महिला मंडल और स्वयं सहायता समूह ने मतदाता को किया जागरूक
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ ( पधर )
7 अप्रैल । आगामी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैताकि अधिक से अधिक मतदान करवाया जा सके, गांव-गांव में लोगों को मतदान के महत्व की जानकारी दी जा रही है
आज रविवार को विकासखंड द्रंग के विभिन्न ग्राम पंचायत में स्वयं सहायता समूह और महिला मंडलों के द्वारा शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया
जिसमें महिला मंडल पत्योंण, पदवाहन ,चेली ,स्वयं सहायता समूह चांदनी के द्वारा ग्राम पंचायत में मतदाता को जागरूक किया गया उन्होंने लोगो को अपने-अपने मत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया इसके अलावा मतदान के महत्व तथा निर्वाचन प्रणाली के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई सभी को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि उनका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज हो यदि किसी का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो उसे बी एल ओ के माध्यम या वोटर हेल्पलाइन के माध्यम से फॉर्म 6 आवश्यक भरें उन्होंने कहा कि लोगों को जानकारी दी गई कि लोकसभा चुनाव 2024 में इस बार 85 वर्ष से अधिक उम्र और 40% से अधिक विकलांगता वाले वोटरों को घर से वोटिंग की सुविधा दी जाएगी l तो प्रत्येक नागरिक को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए l