चांगर में रैली निकाल कर मतदाताओं को किया जागरूक

चांगर में रैली निकाल कर मतदाताओं को किया जागरूक

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ ( सुंदरनगर )
08 अप्रैल ।
सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में आगामी लोकसभा चुनाव – 2024 में मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम सुंदरनगर गिरीश समरा ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान प्रतिशत बढ़ाने, अधिक से अधिक मतदाताओं को अपने मत के महत्व बारे जागरूक करने हेतू उपमण्डल में स्वीप टीम के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं की मतदान प्रतिशतता बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किया जा रहा है। इसी के तहत गठित की गई टीम जगह-जगह जाकर के जनमानस को मतदान के लिए जागरुक कर रही है। इसी कड़ी में टीम के सदस्यों द्वारा नगरपरिषद सुंदरनगर के चांगर वार्ड में जाकर महिला मंडल व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर एक रैली निकालकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। इस अवसर पर महिलाओं ने शत प्रतिशत मतदान करने तथा लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने की शपथ ली। लोगों को यह भी बताया गया कि हमारे संविधान ने मतदान के माध्यम से देश के प्रत्येक व्यस्क नागरिक को अपनी इच्छानुसार सरकार चुनने का अधिकार प्रदान किया है। मताधिकार के इस्तेमाल से हम उस व्यक्ति को चुन कर लोकसभा व विधानसभा भेजते हैं जो सरकार निर्माण के साथ-साथ देश के विकास के लिए अच्छी नीतियां बनाने में वह एक अहम भूमिका अदा करता है। अच्छी व मजबूत सरकार निर्माण के लिए अपने संवैधानिक अधिकार का सही प्रयोग करें और उन्होंने सभी से मताधिकार का इस्तेमाल करने का आह्वान किया तथा साथ ही दूसरे लोगों को भी प्रेरित करने पर बल दिया ताकि एक सशक्त लोकतंत्र निर्माण में सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो सके।
इस अवसर पर स्वीप टीम के सदस्यों में देवेंद्र कुमार , रजनीश गौतम, दिनेश सिंह ,प्रवीण शर्मा, दिनेश शर्मा, नैना व भीमा उपस्थित रहे।

error: