राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (दिव्यांग) सुंदरनगर के युवाओं को मतदान के लिए किया प्रेरित
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ ( सुंदरनगर )
11 अप्रैल ।
स्वीप टीम सुंदरनगर द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत युवाओं को वोट बनाने तथा मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। विदित है कि मतदान को बढ़ावा देने के लिए सुव्यवस्थित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम यानि स्वीप को वर्ष 2009 से शुरू किया गया है। जानकारी देते हुए स्वीप नोडल अधिकारी शिव सिंह वर्मा ने बताया कि स्वीप टीम के द्वारा विभिन्न संस्थाओं में जा करके युवाओं को मत बनाने व मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत वीरवार को टीम के द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (दिव्यांग) सुंदरनगर में जाकर युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित किया। जिनकी आयु 18 वर्ष हो चुकी है उन्हें 4 मई तक अपना वोट बनाने के लिए दिशा निर्देश दिए गए तथा सभी मतदाताओं को 1 जून को अवश्य वोट देने व अपने आसपास के सभी लोगों को प्रेरित करने के लिए कहा गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी युवाओं ने अपने मत का प्रयोग करने की शपथ भी ली तथा साथ ही साथ एक जागरूकता रैली भी निकाली गई। प्रथम बार अपने मत का प्रयोग करने जा रहे संस्थान के युवाओं को स्वीप टीम द्वारा विशेष रूप से प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के कार्यकारी प्रधानाचार्य व अध्यापक तथा स्वीप टीम से देवेंद्र कुमार, रजनीश गौतम, दिनेश शर्मा, प्रवीण शर्मा, दिनेश सिंह ,नैना व भीमा उपस्थित रहे।