आरसेटी के अधिकारियों ने महिलाओं को बताया मतदान का महत्व

आरसेटी के अधिकारियों ने महिलाओं को बताया मतदान का महत्व

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ ( हमीरपुर )
11 अप्रैल। पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) हमीरपुर के माध्यम से विकास खंड सुजानपुर के गांव दाड़ला में प्रशिक्षित की जा रही महिलाओं के लिए वीरवार को एक जागरुकता सत्र आयोजित किया गया।
संस्थान के निदेशक अजय कुमार कतना की अध्यक्षता में आयोजित इस जागरुकता सत्र में महिलाओं को भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता जागरुकता कार्यक्रम ‘स्वीप’ के तहत मतदान के महत्व से अवगत करवाया गया तथा उन्हें हर निर्वाचन प्रक्रिया में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान महिलाओं को डिजिटल बैंकिंग, ऑनलाइन ठगी से बचाव और विभिन्न बैंकिंग प्रक्रियाओं के संबंध में भी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं।
जागरुकता सत्र के दौरान संस्थान के प्रशिक्षक विनय कुमार ने भी महिलाओं का मार्गदर्शन किया।

error: