सुकेत देवता मेले के दौरान लोगों को मतदान के लिए किया जा रहा जागरूक
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ ( सुंदरनगर )
15 अप्रैल ।
लोकसभा चुनाव के अंतर्गत 27 सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्रs के मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने हेतु गठित स्वीप टीम द्वारा विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में स्वीप टीम के द्वारा सुकेत देवता मेले में भी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। स्वीप टीम के सदस्यों द्वारा मेले में जाकर देवी देवताओं के साथ आए देवलुओं तथा जनमानस को मतदान के लिए तत्पर रहने का प्रण लेने को कहा। लोगों को यह भी जानकारी दी कि जो युवा 18 साल के हो गए है या जिनका नाम मतदाता सूची में अभी तक दर्ज नहीं है वो भी 4 मई 2024 तक अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा लें।
जानकारी देते हुए स्वीप नोडल अधिकारी शिव सिंह वर्मा ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम जिसका मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना व मतदान में उनकी भागीदारी सुरक्षित करना है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में अधिक से अधिक लोग मतदान करके लोकतंत्र को मजबूत बनाएं और आगामी लोकसभा चुनावों में बढ़ चढ़कर मतदान करने का आह्वान भी किया।
इस दौरान स्वीप टीम के देवेंद्र कुमार, रजनीश गौतम, प्रवीण शर्मा, दिनेश सिंह, दिनेश शर्मा, नैना व भीमा उपस्थित रहे।