चम्याणु में 90 वर्षीय सुंदर लाल ने मतदान के लिए किया प्रेरित

चम्याणु में 90 वर्षीय सुंदर लाल ने मतदान के लिए किया प्रेरित

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ ( सरकाघाट )
26 अप्रैल। आगामी लोकसभा चुनावों में लोगों की सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित बनाने के लिए प्रशासन लगातार नए युवा मतदाताओं और आम लोगों को वोट के प्रति जागरूक करने में जुटा है। इसी के दृष्टिगत 35-सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र की समस्त पंचायतों व बूथों में स्वीप कार्यक्रम किए जा रहे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा मतदाता जागरूक हो सके और मतदान में लोगों की शत-प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित हो सके।
स्वीप कार्यक्रम के तहत आज शुक्रवार को 35-सरकाघाट के राजकीय प्राथमिक पाठशाला चम्याणु, बूथ नम्बर 34 में लोगों को उनके वोट के महत्व बारे अवगत करवाया वहीं स्कूली छात्र -छात्राओं ने भी लोगों को लोकतांत्रिक देश का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपने मताधिकार का प्रयोग करने एवं सैल्फी प्वाईंट के माध्यम से अन्य के अतिरिक्त 90 वर्षीय सुन्दर लाल ने भी सैल्फी लेकर उपस्थित लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया।लोगों द्वारा चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की शपथ भी ली गई।इस मौके पर स्वीप नोडल अधिकारी कर्म सिंह पराशर ने बताया कि यदि किसी का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो उसे बीएलओ के माध्यम से या वोटर हेल्पलाईन ऐप के माध्यम से बना सकते हैं। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से अपील की कि इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित बनाएं।
स्वीप टीम सदस्य विजय गुलेरिया ने सभी से अपने घरों और आस पड़ोस के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए कहा ।

error: