कंडाघाट में निचले राज्य से आये वाहन से बरामद किया साढ़े तीन किलो प्रतिबंधित कैरी बैग, हुआ दस हजार का जुर्माना

कंडाघाट में निचले राज्य से आये वाहन से बरामद किया साढ़े तीन किलो प्रतिबंधित कैरी बैग, हुआ दस हजार का जुर्माना

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (कंडाघाट )
26 अप्रैल। नगर पँचायत कंडाघाट में एक बाहरी राज्य से आए वाहन में से साढ़े तीन किलो प्रतिबंधित कैरी बैग बरामद हुए है जिसके के बाद नगर पंचायत कंडाघाट के सचिव अभिनव शर्मा द्वारा उक्त वाहन चालक का दस हजार रुपए का जुर्माना किया है व साथ ही वाहन चालको को हिदायत दी गई कि आगे से वह इस तरह का कार्य न करे अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
जानकारी के अनुसार नगर पंचायत कंडाघाट के बाजार में पिछले कुछ दिनों से नगर पंचायत कंडाघाट के सचिव अभिनव शर्मा व जेई घनश्याम शर्मा द्वारा दुकानों का समय समय पर निरीक्षण किया जा रहा है कि कही स्थानीय दुकानदार सामान देने के दौरान प्लास्टिक के लिफाये या फिर प्रतिबंधित कैरी बैग का कही प्रयोग तो नही कर रहे और निरीक्षण के दौरान जिन दुकानदारो के पास प्लास्टिक के लिफाये या फिर प्रतिबंधित कैरी बैग मिल रहे है उनके मौके पर चालान भी किए जा रहे है इसी कड़ी में कालका से एक व्यक्ति नगर पंचायत कंडाघाट में प्रतिबंधित कैरी बैग दुकानदारों को देने के लिए आया इस कि भनक नगर पंचायत कंडाघाट के सचिव अभिनव शर्मा को लगी वैसे ही वह जेई घनश्याम शर्मा के साथ प्रतिबंधित कैरी बैग बेचने आए व्यक्ति के वाहन की चैकिंग की गई तो पाया कि वाहन में प्रतिबंधित कैरी बैग रखे है तोलने पर यह साढ़े तीन किलो पाए गए। जिसके बाद सभी प्रतिबंधित कैरी बैग को कब्जे में ले लिए गए।
नगर पंचायत कंडाघाट के सचिव अभिनव शर्मा ने बताया कि निचले राज्य के वाहन से साढ़े तीन किलो प्रतिबंधित कैरी बैग बरामद किए है जिस के बाद उक्त वाहन चालक का दस हजार रुपए का जुर्माना किया गया है। उन्होंने बताया कि जो प्रतिबंधित कैरी बैग बरामद किए गए है उन्हें व्यक्ति कंडाघाट बाजार में दुकानदारों को बेचने के लिए आया था।
उन्होंने स्थानीय दुकानदारों से अपील की है कि कोई भी दुकानदार सामान देते हुए प्लास्टिक के लिफाफे व प्रतिबंधित कैरी बैगों का प्रयोग न करे यदि कोई इन का प्रयोग करते हुए पाया गया तो उस दुकानदार के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

error: