आईटीआई सोलन में आयोजित होगा ज़िला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस – मनमोहन शर्मा

ज़िला के लगभग 80 स्थानों पर होगा योग दिवस का आयोजन

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (सोलन )
18 जून। इस वर्ष ज़िला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सोलन स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन 21 जून, 2024 को होगा। यह जानकारी उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने इस संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
मनमोहन शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ज़िला और उपमंडल स्तर पर मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का विषय ‘महिला सशक्तिकरण के लिए योग’ रखा गया है।
उन्होंने कहा कि 21 जून को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोलन में प्रातः 07.00 बजे से प्रातः 08.00 बजे तक विभिन्न योगिक क्रियाएं एवं व्यायाम कर सभी को स्वस्थ रहने का मंत्र प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ज़िला प्रशासन का यह प्रयास है कि ज़िलावासियों को योगाभ्यास के लिए प्रेरित किया जाए।
मनमोहन शर्मा ने योग दिवस के सफल आयोजन के संबंध में आयुष विभाग तथा अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श कर उचित दिशा-निर्देश जारी दिए।
उन्होंने कहा कि आयुष विभाग द्वारा 21 जून को ज़िला के लगभग 80 आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्रों और आयुर्वेदिक अस्पताल सोलन व नालागढ़ में योग दिवस का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ज़िला के सभी आयुर्वेदिक फार्मेसियों में भी योग दिवस का आयोजन किया जाएगा।
मनमोहन शर्मा ने आमजन से आग्रह किया कि वह अधिक से अधिक संख्या में योग गतिविधियों में भाग लें।
ज़िला आयुष अधिकारी डॉ. प्रवीन शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर पुलिस उप अधीक्षक सोलन अनिल धौल्टा, डॉ. मंजेश शर्मा, डॉ. अनिता शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

error: