23 जून को आयोजित श्वान प्रदर्शनी होगी
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (सोलन )
20 जून। उप निदेशक पशुपालन विभाग सोलन डॉ. राजीव खुराना ने कहा कि राज्य स्तरीय माँ शूलिनी मेला 2024 के उपलक्ष्य पर ज़िला प्रशासन के सौजन्य से श्वान प्रर्दशनी (डॉग शो) का आयोजन 23 जून, 2023 को नगर निगम हॉल नज़दीक ठोडो मैदान में किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि ज़िला सोलन के विभिन्न क्षेत्रों में पाले जा रहे देशी व संकर नस्ल के श्वान के साथ श्वान पालक भाग ले सकते हैं। श्वान प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए प्रतिभागी अपने पालतू श्वान का पंजीकरण 22 जून, 2023 तक विभाग के किसी भी पशु चिकित्सा संस्थान में मात्र 100 रुपये पंजीकरण शुल्क देकर करवा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि श्वान पालक 23 जून, 2023 को प्रातः 09.30 बजे से प्रातः 11.30 बजे तक भी पंजीकरण करवा सकते हैं।
डॉ. राजीव खुराना ने कहा कि श्वान प्रदर्शनी में तीन श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार स्वरूप प्रोत्साहन राशि 2100, 1100 तथा 750 रुपये नगद इनाम के तौर पर प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हर नस्ल में सर्वश्रेष्ठ श्वान को 500 रुपए नगद तथा ‘चैपियन ऑफ द शो’ को 3100 रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।
उन्होंने सभी श्वान पालकों से श्वान प्रदर्शनी में भाग लेने का आग्रह किया।
अधिक जानकारी के लिए कार्यालय दूरभाष नम्बर 01792-223593 तथा 221647 पर सम्पर्क किया जा सकता है।