नशीली चीजों और पदार्थों के निवारण के लिए दयानंद आदर्श विद्यालय व हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति द्वारा निकाली गई रैली
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (कंडाघाट )
26 जून। अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के उपलक्ष पर आज कंडाघाट के दयानंद आदर्श विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति के सहयोग से एक रैली विद्यालय से आरंभ करके डिग्री कॉलेज होती हुई मिनी सचिवालय कंडाघाट में संपन्न हुई , जिसमें विद्यार्थियों द्वारा युवाओं को नशे से मुक्त समाज का निर्माण करने के लिए प्रेरित किया गया। रैली का मुख्य नारा “युवा बचाओ -भविष्य बचाओ” रहा ।
इस रैली में युवाओं को नशे की बुराई से दूर रहने का संदेश दिया गया।
26 जून नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के व्यापार के खिलाफ एक संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय दिवस है ।
1989 से 26 जून को प्रतिवर्ष यह दिवस मनाया जाता है।
पूरे विश्व में नशीली नशीले पदार्थों और उनके गैर कानूनी तस्करी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है । नशा केवल एक व्यक्ति को ही नहीं बल्कि परिवार और समाज को भी खोखला कर रहा है ।आज की अधिकांश युवा पीढ़ी नशे में डूब कर अपना जीवन और कैरियर बर्बाद कर रही है। नशा करने से होने वाले नुकसान और समाज से नशे को जड़ से पूरी तरह उखाड़ने के लिए कार्य कर रहे अनेक संगठनों और सरकार के प्रयासों के बारे में लोगों को जागरूक करने हेतु आज विश्व भर में अनेक कार्यक्रमों व रैलियों का आयोजन किया जा रहा है।
कंडाघाट में आयोजित इस रैली को विद्यालय प्रधानाचार्या रमा शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रैली रवाना किया।
इस रैली में खंड कंडाघाट ज्ञान विज्ञान समिति के सचिव रमेश ठाकुर, राज्य कार्यकारिणी सदस्य सीता ठाकुर, जिला कार्यकारिणी सचिव डी सी रावत , वरुण मिन्हास , सुमन कश्यप कुसुम, उमा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।
कंडाघाट में यह रैली हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति के अध्यक्ष जयंत शर्मा व उनके अन्य सहयोगियों की अगुवाई में ही सफलतापूर्वक संपन्न हो पाई।
विद्यालय में भी प्रातः कालीन सभा में अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के उपलक्ष पर विद्यार्थियों द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किए गए और प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को नशा न करने और नशे को जड़ से उखाड़ने हेतु शपथ भी दिलवाई गई।
नशे के फैलते मकड़ जाल से विश्व भर में युवाओं को बचाने हेतु इस वर्ष का थीम “साक्ष्य स्पष्ट है, रोकथाम में निवेश करें रहा।”
इस अवसर पर हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति द्वारा सभी को फल व जूस भी वितरित किए गए।