राजकीय महिला ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान ऊना में साक्षात्कार 5 जुलाई को

राजकीय महिला ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान ऊना में साक्षात्कार 5 जुलाई को

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ ( ऊना )
3 जुलाई। मैसर्ज अरिहंत स्पाईनिंग मिल्स मलेरकोटला, पंजाब द्वारा 5 जुलाई को सुबह 10.30 बजे राजकीय महिला ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान ऊना में रोजगार साक्षात्कार आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य महिला आईटीआई ऊना इंजीनियर बीएस ढिल्लों ने बताया कि साक्षात्कार में केवल महिला प्रशिक्षु भाग ले सकती हैं। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में भाग लेने के शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, आईटीआई उत्तीर्ण, व्यवसाय फैशन डिजाइन टैकनॉलोजी, सिलाई कला, कढ़ाई कला, डैªस मेंकिग आयु 18 से 25 वर्ष होना अनिवार्य है। साक्षात्कार में चयनित अभ्यर्थी को 9,060 से 15,896 तक का वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा साक्षात्कार में चयनित अभ्यार्थियों को पीएफ, ईएसआई, बोनस, छुट्टी, रियायती आवास और खाने की सुविधा भी दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने योग्यता प्रमाण पत्र एनटीसी, 10वीं व 12 का प्रमाण पत्र, बैंक खाता पासबुक, आधारकार्ड, स्वसत्यापित पोसपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।

error: