आपदा प्रबंधन के लिए सभी विभाग तैयारियां करें सुनिश्चित

सभी विभाग अपने संसाधनों की दें जानकारी-एसडीएम

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (सुन्दरनगर )
6 जुलाई ।
आपदा से निपटने व आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने हेतु एसडीएम सुन्दरनगर गिरीश समरा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। एसडीएम ने मानसून सीजन में आपदा से निपटने के लिए सभी विभागों के अधिकारियों को आपदा के समय काम आने वाले अपने विभागों के संसाधनों की जानकारी और आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि आपदा के दौरान राहत तथा पुनर्वास के कार्यों को त्वरित पूर्ण किए जा सके।
एसडीएम गिरीश समरा ने कहा कि मानसून सीजन में भूस्खलन की दृष्टि से संवदेनशील मार्गों में जेसीबी इत्यादि उपकरणों की तैनाती सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही सभी सड़क मार्गों में पानी की निकासी की उचित व्यवस्था की जाए और मुख्य मार्गों पर ब्लैक स्पॉट को चिह्न्ति किया जाए, वहां पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध के लिए कारगर कदम भी उठाए जाएं ताकि सड़क हादसों को रोका जा सके। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विद्युत लाइनों की मरम्मत के साथ साथ खंभों इत्यादि की भी उचित जांच कर लें ताकि विद्युत व्यवस्था किसी भी स्तर पर प्रभावित नहीं हो। उन्होंने कहा कि जल शक्ति विभाग को भी पेयजल स्कीमों की उचित सुरक्षा के लिए पुख्ता प्रबंध करने तथा पेयजल स्कीमों की स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखा जाए। इसके साथ ही दुर्गम क्षेत्रों में खाद्य वस्तुओं के भंडारण के निर्देश भी दिए गए हैं ताकि सड़कों इत्यादि के अवरूद्व होने पर ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्य वस्तुओं की कमी नहीं रहे। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

error: