चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न करने में माइक्रो ऑब्जर्वर की भी महत्वपूर्ण भूमिकाः डॉ. वेद पति मिश्र
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (सोलन )
7 जुलाई। विधानसभा उप चुनाव-2024 के दृष्टिगत 51-नालागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक डॉ. वेद पति मिश्र (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में आज नालागढ़ स्थित खंड विकास अधिकारी कार्यालय के सभागार में माइक्रो ऑब्जर्वर के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सामान्य पर्यवेक्षक ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न करने में माइक्रो ऑब्जर्वर की भी महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बनी रहे, यह लोकतंत्र में बड़ी जिम्मेवारी है और इसे बेहतर ढंग से निभाने में सभी को अपने-अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से निर्वहन करना चाहिए। सभी माइक्रो ऑब्जर्वर सामान्य पर्यवेक्षक के प्रति उत्तरदायी होते हैं और उन्हीं के निर्देशन में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं। उन्होंने माइक्रो आब्जर्वर को निर्देश देते हुए कहा कि पारदर्शी वातावरण में चुनाव संपन्न करवाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि सभी माइक्रो ऑब्जर्वर अपनी भूमिका को लेकर सजग रहें और भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी माइक्रो ऑब्जर्वर मतदान दिवस पर मॉक पोल से लेकर मतदान के उपरांत ई.वी.एम. की सीलिंग तक पूरी प्रक्रिया का गहनता से पर्यवेक्षण करें। मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होने के उपरांत निर्धारित प्रपत्र पर सभी बिंदुओं के अनुरूप अपनी रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करेंगे।
प्रशिक्षण से पूर्व सामान्य ऑब्जर्वर की उपस्थिति में माइक्रो आब्जर्वर की रेंडमाइजेशन भी हुई ।
प्रशिक्षण में 35 माइक्रो आब्जर्वर ने भाग लिया।
प्रशिक्षण शिविर के दौरान नायब तहसीलदार निर्वाचन नालागढ़ द्वारा माइक्रो आब्जर्वर को उनके दायित्वों से संबंधित सभी पहलुओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई।
प्रशिक्षण कार्यशाला में निर्वाचन अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी (ना.) एवं नालागढ़ दिव्यांशु सिंगल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।