डीसी बिलासपुर ने क्यारियां से जाबल सड़क का किया निरीक्षण

डीसी बिलासपुर ने क्यारियां से जाबल सड़क का किया निरीक्षण

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (बिलासपुर )
5 सितंबर । उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने वीरवार को फोरलेन निर्माण के दौरान कंपनी द्वारा इस्तेमाल किए गए खस्ता हाल क्यारियां से जाबल सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान एसडीएम सदर अभिषेक गर्ग, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी, तहसीलदार सहित नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों के साथ स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
उपायुक्त बिलासपुर में 1200 मीटर सड़क का पैदल निरीक्षण किया। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया की इस सड़क के खस्ता हाल होने से इस क्षेत्र के टाली और सुनहान पंचायत के तीन गांव के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को फोरलेन उतरने और बिलासपुर की ओर जाने के लिए 10 से 15 किलोमीटर अतिरिक्त सफर करना पड़ रहा है। इस अवसर पर उपायुक्त ने ग्रामीणों से कहा कि सड़क का जल्द समाधान किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त उन्होंने शमशान घाट की ओर जाने वाली सड़क का भी निरीक्षण किया और मौके पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों को शमशान घाट तक जाने वाली सड़क को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए इस अवसर पर ग्रामीणों ने उपायुक्त को अवगत करवाया कि फोरलेन बनने से पहले ही क्षेत्र में तीन बसें चलती थी और अब एक भी बस इस क्षेत्र में चल नहीं चल रही है। जिसके कारण यहां के लोगों को बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों ने इस क्षेत्र में सुबह-शाम सरकारी बस चलने का आग्रह किया। उपायुक्त ने कहा कि इस संबंध में संबंधित अधिकारियों से चर्चा करने के उपरांत निर्णय लिया जाएगा।

error: