बहारा विश्वविद्यालय में रैकिंग मामले में 3 छात्र गिरफ्तार जबकि दो छात्र फरार
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (कंडाघाट/ सोलन )
10 सितम्बर। कंडाघाट के वाकनाघाट स्थित बाहरा विश्वविद्यालय के तीन छात्रों पर पुलिस ने रैगिंग व मारपीट का मामला दर्ज किया है पुलिस द्वारा तीनों छात्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
जबकि इस मामले में अभी दो छात्रों की तलाश जारी है। सभी छात्र बहारा विश्वविद्यालय में बीटेक की शिक्षा ग्रहण कर रहे है।पुलिस को दी गई शिकायत में घूमांरवी , बिलासपुर के रहने वाले छात्र रजत कुमार ने बताया कि वह बहारा विश्वविद्यालय से एमबीए कर रहा है।
7 सितंबर 2024 की रात को करीब 11.30 बजे विश्वविद्यालय के छात्रावास रूम नंबर 216 में दो छात्र आए औऱ इसे बोला कि तुझे 416 रूम नंबर में वरिष्ठ छात्र बुला रहे हैं ,लेकिन उसने जाने से मना किया तो यह दोनो इसे ज़बरदस्ती ले गए । जब यह 416 रूम नंबर में पहुंचा तो उन्होने दरवाजा बंद कर दिया।
इस दौरान कार्तिक ,करन डोगरा, दिव्यांश व चिराग सहित कुछ छात्र वहां पर पहले से मौजूद थे । इन छात्रों ने उसे शराब पीने को बोला इसने मना किया तो इसे लात-घूसो औऱ बेलट के साथ मारने लगे ।
इन्होने इसे पूरी रात कमरे में बन्द रखा और सुबह तक इसके साथ रैगिंग और मारपीट करते रहे । पुलिस द्वारा पीड़ीत छात्र का मेडिकल करवाया गया है
पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए तीन छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने 19 वर्षीय करण डोगरा निवासी रामनगर उधमपुर जम्मू कश्मीर, 19 वर्षीय चिराग राणा निवासी गांव कोट,बल्ह मंडी, दिव्यांश गांव भोटा, बड़सर हमीरपुर मामला दर्ज किया है। जबकि इसके अलावा उद्योग के रहने वाले सक्षम व कार्तिक की तलाश अभी जारी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्तिक विश्वविद्यालय में बीटेक का छात्र है और आसपास के क्षेत्र में कहीं कमरा लेकर रह रहा था।
एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि तीनों छात्रों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है
इस मामले में आरोपी छात्रो पर बहारा विश्वविद्यालय एंटी रेगिंग कमेटी द्वारा कार्रवाई की गई है । आरोपी छात्र कार्तिक व सक्षम को विश्वविद्यालय से निकाल दिया गया है तथा आगामी आदेशों तक इन दोनों छात्रों का विश्वविद्यालय में प्रवेश वर्जित किया गया। करन डोगरा व दिव्यांश को भी छात्रावास से निकाल दिया गया है व आगामी आदेशों तक इन दोनों छात्रों का विश्वविद्यालय में प्रवेश वर्जित किया गया है ।