क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत क्षेत्रीय अस्पताल रिकांग पिओ में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत क्षेत्रीय अस्पताल रिकांग पिओ में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (किन्नौर )
12 सितम्बर। किन्नौर जिला के क्षेत्रीय अस्पताल रिकांग पिओ के सभागार में क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी किन्नौर डॉ. सोनम नेगी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की तथा क्षय रोग के लक्षणों व राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही निःशुल्क दवाईयों पर विस्तृत चर्चा की और स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित पंचायत स्तर पर जागरूकता शिविरों, प्रचार-प्रसार वितरण पर ब्यौरा प्रस्तुत किया गया ताकि ग्रामीण लोग टी.बी. के प्रति सजग हो सकें व इसके निदान के लिए स्वास्थ्य केंद्रों का रूख करें।
इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किन्नौर अभिषेक शेखर ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा दवाईयों की दुकानों पर प्रतिबंधित दवाओं के संदर्भ में जानकारी दी जाती है ताकि इनके सेवन पर रोक लगाई जा सके तथा रोगियों के लिए डॉक्टर की परची अनिवार्य होगी तथा इस संदर्भ में जनता के प्रबुद्ध लोगों का सहयोग मांगा।
इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कविराज नेगी, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अन्वेषा नेगी, जिला टी.बी अधिकारी डॉ. सुधीर सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

error: