जेपी विश्वविद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं का बढ़ाया हौंसला

जेपी विश्वविद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं का बढ़ाया हौंसला

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (कंडाघाट )
16 सितम्बर। जेपी विश्वविद्यालय में आयोजित ड्रोन और रोबोटिक्स प्रतियोगिता में दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने पुरस्कार जीते। जिनका हौंसला बढ़ाने के लिए स्कूल की ओर से सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल प्रबंधन समिति के चेयरमैन डी0आर0 गुप्ता ने भाग लिया। जबकि अन्य विशिष्ट अतिथियों के रूप में स्कूल प्रधानाचार्या रूपाली साहा सहित समिति सदस्य प्रमोद कुमार और मुकेश राणा उपस्थित रहे। जेपी विश्वविद्यालय में आयोजित समारोह में विद्यार्थियों ने प्रमाण पत्र और पुरस्कार जीते हैं। छात्रों ने ड्रोन प्रतियोगिता में पहला और रोबोटिक्स प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया है। स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष ने विजेताओं का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि उनको विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धियों से बहुत खुशी हुई है। उन्होंने सभी विजेताओं का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि विद्यार्थी खूब मेहनत करके पुरस्कार जीते और स्कूल प्रबंधन की ओर से उनको पूरा सहयोग और सुविधाएं मिलती रहेंगी। स्कूल समिति सदस्य श्री मुकेश राणा जी व श्री प्रमोद कुमार जी और स्कूल प्रधानाचार्या ने सभी विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धियों पर शुभकामनाएं प्रदान की।
इन विद्यार्थियों को मिला सम्मान
रोबोटिक्स में तीसरा स्थान हेतिका सार्थक, दर्श और सुजल को दिया गया। जबकि ड्रोन तकनीक में पहला स्थान_ कृषव आध्या, सरस और रागा को दिया गया। स्कूल के 15 विद्यार्थियों को प्रतिभागी पुरस्कार प्रदान किए गए। अन्य रोबोटिक्स प्रतिभागी विजेताओं में
अधिराज, हर्षित और वंश को सम्मानित किया गया। वहीं अन्य ड्रोन प्रतिभागियों में
दिव्यांश, लोकेश, आत्रेई और अंश सिंह को पुरस्कृत किया गया।

error: