सुंदरनगर में आपदा जोखिम कम करने हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

सुंदरनगर में आपदा जोखिम कम करने हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (सुंदरनगर ) । 17 सितम्बर
आपदा जोखिमों को कम करने के उद्देश्य से समर्थ कार्यक्रम के अंतर्गत खंड विकास कार्यालय सुंदरनगर के सभागार में तीन दिवसीय आपदा प्रबंधन और प्रतिक्रिया कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ एसडीएम सुंदरनगर गिरीश समरा ने किया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान एसडीएम ने कहा कि लोगों को जागरूक व प्रशिक्षित करके ही प्राकृतिक आपदा के प्रभाव को कम किया जा सकता है। यह कार्यक्रम 17 सितम्बर से 19 सितम्बर तक चलेगा। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में सुंदरनगर उपमंडल की निहारी, जडो़ल, बायला, अरठी और चमुखा पंचायतों के टास्क फोर्स युवा स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है तथा उन्हें आपदा प्रबंधन सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम विभिन्न प्रकार की आपदाओं जैसे भूकम्प, भूस्खलन, बाढ़, आगजनी व अन्य दुर्घटनाओं व प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान को कम करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन आपदा प्रबंधन को लेकर लोगों को संवेदनशील बनाने और आपदा के समय बचाव से जुड़ी तैयारियों को लेकर लोगों को शिक्षित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।
साथ ही एसडीएम ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना बारे तत्काल उपमण्डलाधिकारी व जिला प्रशासन को सूचित करें।
जिला आपदा प्राधिकरण मण्डी से जिला सर्व समन्वयक अमरजीत सिंह ने आपदा प्रबंधन पर विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की और लोगों को इसके प्रति जागरूक किया। कार्यशाला में जलभराव, भूस्खलन व आगजनी के समय सावधानियाँ बरतने व बचाव, नदी नालों और घर के आस-पास की साफ सफाई व किसी भी आपदा के दौरान तुरंत प्रतिक्रिया के बारे में जानकारी दी। इस दौरान भवन को सुरक्षित व भूकंपरोधी भवन निर्माण के बारे में भी जानकारी सांझा की गई। इसके अतिरिक्त उन्होंने आपदा के समय प्रथम उपचार के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी जिसमें सीपीआर अभ्यास, पट्टी बांधना, सांप के काटने पर आदि का अभ्यास करवाया गया। उन्होंने स्वयंसेवकों से आग्रह किया कि वह हमेशा अपने साथ दो पट्टियाँ रखें ताकि किसी भी अप्रिय घटना के समय इनका प्रयोग किया जा सके।

error: