ग्राम पंचायत बामटा में गांव खैरियां में एक दिवसीय कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजित
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (बिलासपुर )
17 सितम्बर । जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण बिलासपुर द्वारा नालसा (गरीबी उन्मूलन योजनाओं को प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विधिक सेवाएँ योजना, 2015 पर एक दिवसीय कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन जिला कल्याण कार्यालय के सहयोग से सामुदायिक भवन, गांव खैरियां (लुहणू) ग्राम पंचायत बामटा में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता, सुश्री मनीषा गोयल, सचिव (सीनियर सिविल जज), जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, बिलासपुर ने की। कार्यक्रम में तहसील कल्याण अधिकारी घुमारवीं कमलकांत, कानूनी सहायता बचाव अधिवक्ता नरेश कुमार एवं मधु शर्मा बिलासपुर ने बतौर वक्ता शिरकत की।
तहसील कल्याण अधिकारी कमलकांत ने उपस्थित लोगों को इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सौजन्य से अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम तथा नशा निवारण पर जागरुक किया गया । इसके साथ ही उन्होंने अनुसूचित जाति, जनजाति के कल्याण हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओ के बारे में विस्तार से चर्चा की तथा जागरूक किया व पात्र लोगों को इन कल्याणकारी योजनाओं का भरपूर लाभ लेने को कहा। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पैंशन, के बारे भी जानकारी दी। इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।
कानूनी सहायता बचाव अधिवक्ता नरेश कुमार, ने अनुसुचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989, के प्रावधानों के बारे में तथा कानूनी सहायता बचाव अधिवक्ता मधु शर्मा, ने राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही योजना जैसेः नालसा (गरीबी उन्मूलन योजनाओं को प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विधिक सेवाएँ) योजना, 2015 के बारे में लोगों को जानकारी प्रदान की।
सचिव (सीनियर सिविल जज), जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने लोगों को विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसेः मध्यस्ता, लोक अदालत, इत्यादि के बारे में जानकारी दी। इसके अतिरिक्त उन्होंने राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण के मुफ्त कानूनी सहायता नम्बर 15100 के बारे में बताया तथा कहा कि इस हेल्पलाईन नम्बर पर फोन कर के मुफ्त कानूनी सहायता अथवा सलाह प्राप्त कर सकते है। इसके अतिरिक्त जिला विधिक सेवां प्राधिकरण के दुरभाष नम्बर 01978-221452 पर किसी भी कार्य दिवस पर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक मुपत कानूनी अथवा सलाह के लिए संपर्क कर सकते है।
इस मौके पर सचिव (सीनियर सिविल जज) जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण सुश्री मनीषा गोयल ने पोषण अभियान के अन्तर्गत एक बूटा मां के नाम अर्जुन का पौधा लगाया। उन्होंने महिला एंव बाल विकास विभाग (वृत सदर) द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। कार्यक्रम में लगभग 80 लोगों ने भाग लिया।