एसडीएम पालमपुर नेत्रा मेती ने की अध्यक्षता
लिंगानुपात बढ़ाने के लिए आयोजित किए जाएं प्रभावी जागरूकता शिविर
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (पालमपुर )
17 सितंबर । एसडीएम पालमपुर नेत्रा मेती की अध्यक्षता में मंगलवार को बाल कल्याण भवन में मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना और बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर खंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया ।
बैठक में एसडीएम ने मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के तहत की जा रही गतिविधियों की समीक्षा करते हुए कहा कि भवारना परियोजना वृत्त के तहत आने वाले क्षेत्रों के सभी पात्र निराश्रित बच्चों का चयन किया जाए ताकि कोई भी इस योजना से कोई वंचित न रहे।
बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान के तहत की जा रही गतिविधियों की समीक्षा करने के उपरांत एसडीएम ने लिंग अनुपात को बढ़ाने के लिए प्रभावी जागरूकता शिवरों का आयोजन करने के निर्देश दिए। 30 सितंबर तक आयोजित किए जा रहे पोषण माह की गतिविधियों की जानकारी लेते हुए उन्होंने पोषण माह की गतिविधियों का व्यापक प्रचार प्रसार करने को भी कहा ताकि सभी लोगों पोषण माह में बढ़ चढ़कर भाग ले। उन्होंने यह भी कहा कि पोषण मां के दौरान एनीमिया जांच भी की जा रही है। उन्होंने महिलाओं से भी आह्वान किया कि वह पोषण माह में भाग लेकर अपना एनीमिया टेस्ट भी करवाए।
उन्होंने कहा कि 30 सितंबर को पोषण माह के तहत प्रभात फेरी का भी आयोजन किया जाएगा ताकि सभी तक पौष्टिक आहार को दिनचर्या में अपनाने की प्रेरणा मिले। उन्होंने यह भी कहा कि कांगड़ा जिला में चलाए जा रहे मिशन भरपूर के तहत कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों के लिए आंगनबाड़ी वृत्त सुपरवाइजर की निगरानी में सप्ताह में 6 प्रकार के पौष्टिक आहार भी दिए जा रहे हैं। ताकि बच्चों को सामान्य श्रेणी में लाया जा सके।
इसके अतिरिक्त बैठक में बेटी है अनमोल, शगुन योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत की जा रही गतिविधियों की भी समीक्षा की गई।
बैठक की कार्यवाही का संचालन कार्यवाहक बाल विकास परियोजना अधिकारी भवारना सुदेश चौहान ने किया ।
बैठक के उपरांत एसडीएम ने पोषण माह शिविर में भी शिरकत की। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पौष्टिक आहार के प्रति जागरूक करने के लिए तैयार किए गए गीतों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि माता-पिता अपने बच्चों के आहार में पौष्टिक खाद्य पदार्थों अपनाएंगे तो उनके बच्चों का बेहतर शारीरिक और मानसिक विकास होगा। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को यह भी कहा कि पोषण माह के तहत आयोजित होने वाले शिविर की जानकारी आसपास के सभी लोगों को हो ताकि वह बढ़-चढ़कर शिविर में भाग ले।
बनइस दौरान तहसील कल्याण अधिकारी मंजुल ठाकुर, महिला एवं बाल विकास विभाग के वरिष्ठ सहायक राजेश राय, शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रही।