तीन दिवसीय आपदा प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

तीन दिवसीय आपदा प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (मंडी )
19 सितंबर। आपदा प्राधिकरण मंडी के सौजन्य से समर्थ कार्यक्रम के तहत 17 सितंबर से 19 सितम्बर तक आपदा जोखिम से निपटने हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन वीरवार को खंड विकास कार्यालय सुंदरनगर के सभागार में हुआ जिसकी अध्यक्षता एसडीएम गिरीश समरा ने की।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपमंडल सुंदरनगर की निहरी, जड़ोल, अरठी, चमुखा और बायला पंचायतों के 60 स्वयं सेवकों ने भाग लिया जिसमें आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मंडी की ओर से अमरजीत सिंह ने आपदा से जुड़े विभिन्न पहलूओं, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से हैल्थ एजुकेटर ने स्वास्थ्य संबंधी, पुलिस तथा अग्नि शमन विभाग से आए विशेषज्ञों ने आपदा व बचाव संबंधित विस्तृत जानकारी स्वयं सेवकों को उपलब्ध करवाई। कार्यक्रम के अंतिम दिन एसडीएम ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशस्ति पत्र भी वितरित किए।
इस मौके पर गिरीश समरा ने कहा कि विभिन्न प्रकार की प्राकृतिक आपदाओं, भुकम्प, भूस्खलन, बाढ़ आदि से यदि लोग जागरूक होंगे तो आपदा से होने वाले जान व माल के नुकसान को कम किया जा सकता है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य युवा स्वयंसेवकों की टास्क फोर्स को तैयार करके उन्हें आपदा प्रबंधन, भूकम्प, भूस्खलन व अन्य आपदाओं से होने वाले नुकसान को कम करने व सचेत रहने बारे जागरूक करना है ताकि विपरीत परिस्थितियों में कम से कम समय में कम जोखिम उठा कर अधिक से अधिक जानों को बचाया जा सके।
प्रशिक्षण के तीसरे और अंतिम दिन अग्नि शमन चौकी निहरी के प्रशामक प्रदीप ठाकुर और प्रशामक ओम प्रकाश ने आग से होने वाले नुकसान, बचाव के लिए विभिन्न तकनीक और अग्निशमन यंत्रों के उपयोग के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि किस तरह से घरेलू गैस, जंगल में लगने वाली आग और अग्निशमन यंत्रों के उपयोग से समय रहते आग पर काबू पाकर अपने आप को और आसपास के लोगों को सुरक्षित रखा जा सकता है।

error: