ज्वाली विधानसभा क्षेत्र का विकास एक दिन नहीं बल्कि वर्षों की मेहनत की देन: प्रो चंद्र कुमार

कृषि मंत्री ने ज्वाली में तीन शीतल पेयजल आउटलेट का किया उद्धघाटन

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (ज्वाली )
19 सितंबर। कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने आज वीरवार को ज्वाली विधानसभा के शहरी क्षेत्र में तीन शीतल पेयजल आउटलेट का उद्धघाटन किया। यह पियाऊ संयुक्त कार्यालय,सिविल अस्पताल तथा जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय के बाहर बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि 12 लाख से निर्मित इन पियाऊ के लगने से संयुक कार्यालय में अपने काम करवाने आये लोगों, अस्पताल में तमीरदारों,कामगारों, रेहड़ी फहड़ी वालों तथा राह जाते लोगों के लिए चौबीस घंटे शुद्ध शीतल पेयजल की सुविधा उपलब्ध होगी।
कृषि मंत्री ने कहा कि ज्वाली शहर में लगभग 16 करोड़ रुपये की लागत से शहरी जलापूर्ति योजना के तहत 4 ट्यूबवेल,6 जल भंडारण टैंक,राइजिंग मेन तथा घरों तक डिस्ट्रीब्यूशन लाइन बिछाने के साथ नल लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत 85 प्रतिशत कार्य को पूरा कर लिया गया है। इस स्कीम के तहत घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर शुद्ध शीतल पेयजल की उपलब्धता की कमी को देखते हुए इसी स्कीम के तहत तीन पेयजल आउटलेट लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड,कैरियां चौक तथा लब चौक पर भी इसी तरह के तीन और पियाऊ बनाये जाएंगे।
प्रो. चंद्र कुमार ने कहा कि ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास के लिए वे समर्पण भाव से लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि एक वक्त ऐसा था जब लोगों को दूर दराज पानी लेने जाना पड़ता था लेकिन आज लोगों के घरों में नल के माध्यम से स्वच्छ पेयजल पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में हर खेत तक सिंचाई हेतु जल पहुंचाने के लिए भी करोड़ो रूपये खर्च किये जा रहे हैं।
कृषि मंत्री ने बताया कि ज्वाली नगर को साफ सुथरा रखने के लिए मल निकासी परियोजना पर लगभग 20 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। इसके अलावा नगरोटा सूरियां में 37 करोड़ तथा कोटला कस्बे में भी 24 करोड़ रुपये की लागत से मल निकासी परियोजना बनाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि ज्वाली विधानसभा का विकास एक दिन में नहीं हुआ बल्कि उनके द्वारा कई वर्षों से किये जा रहे निरंतर मेहनत की देन है।
इससे पहले जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता अजय शर्मा ने कृषि मंत्री को शॉल टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया तथा विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं बारे विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता अजय शर्मा,बिजली बोर्ड के अधिशासी अभियंता विशाल,पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता मनोहर लाल शर्मा,कांग्रेस प्रवक्ता संसार सिंह संसारी,पंचायती राज जिला अध्यक्ष मनमोहन सिंह,जनरल सेक्रेटरी जिला कांग्रेस कमेटी डॉ गुलशन,ओबीसी संगठन के उपाध्यक्ष अश्वनी चौधरी,कांग्रेस जनरल सेक्रेटरी सुरेंद्र शिंदा,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष बशीर महोम्मद,कांग्रेस नेता मनु शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी तथा स्थानीय लोग मौजूद रहे।

error: