योजनाबद्ध तैयारी से ही अकस्मात आने वाली आपदाओं से हो सकता है बचाव – मनमोहन शर्मा

दो दिवसीय आपदा प्रबंधन पर कार्यशाला सम्पन्न

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (सोलन )
20 सितंबर। उपायुक्त एवं ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सोलन के अध्यक्ष मनमोहन शर्मा ने कहा कि योजनाबद्ध तैयारी से ही अकस्मात आने वाली आपदाओं से बचाव किया जा सकता है। मनमोहन शर्मा आज यहां दो दिवसीय आपदा प्रबंधन कार्यशाला के समापन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य किसी भी प्राकृतिक अथवा अन्य आपदा की स्थिति में कम से कम समय में मौके पर पहंुचकर बचाव कार्यों की तैयारियां के बारे में जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि आपातकालीन समय में लोगों की सहायता के लिए प्रयोग किए जाने वाले टोल फ्री नम्बर की जानकारी सभी को होना भी आवश्यक है।
उन्होंने इस अवसर पर ज़िला के विभिन्न विभागों को आपातकालीन सहायता नंबरों को प्रदर्शित करने वाली सूची पटल भी वितरित की।
मनमोहन शर्मा ने इस अवसर पर कार्यशाला में भाग लेने वाले प्रशिक्षनार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए।
कार्यशाला के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को ग्रुपों में बांट कर साथ लगते भवनों व अन्य निर्माण कार्यों में आपदा से बचाव बारे रखी सावधानियों और खामियों के संदर्भ में सूचनाएं एकत्रित करने भी भेजा गया। दलों द्वारा विभिन्न स्थानों से आपदाओं की संभावनाओं बारे ली जानकारी को विशेषज्ञ से साझा किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा एवं सेफ्टी प्रबंधन के कार्यकारी निदेशक प्रो. संतोष कुमार ने इस अवसर पर आपदा बचाव से संबंधित बहुमूल्य जानकारी दी। अग्निशमन अधिकारी कमल जीत ने आग बुझाने वाले उपकरणों के विषय में व्यावहारिक जानकारी भी प्रदान की।
 कार्यशाला में बिहार राज्य आपदा प्रबंधन के विशेषज्ञ एवं सलाहकार डॉ. दिलीप कुमार ने आपदा से बचाव बारे प्रस्तुतिकरण के माध्यम से सारगर्भित जानकारी प्रदान की।
कार्यशाला में उप पुलिस अधीक्षक सोलन अनिल धोल्टा, ज़िला राजस्व अधिकारी नीरजा शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

error: