‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत कार्यशाला आयोजित
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (सोलन )
21 सितम्बर। समेकित बाल विकास परियोजना सोलन के तत्वाधान में आज यहां ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का अयोजन किया गया। यह जानकारी कार्यकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी कविता गौतम ने दी।
कार्यशाला में लैंगिक अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम, 2012 (पोस्को एक्ट), गर्भधारण एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध) अधिनियम, 1994, घरेलू हिंसा अधिनियम, 2015 तथा बाल विवाह अधिनियम के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
कार्यशाला में ज़िला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमित रंजन तलवार द्वारा गर्भधारण एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध) अधिनियम, 1994 के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। डिप्टी चीफ डिफेंस काउंसल द्वारा पोस्को एक्ट के बारे में लोगों को जागरूक किया गया।
कार्यशाला में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, ग्रामीण विकास विभाग, आरम्भिक शिक्षा व चाइल्ड लाइन के प्रतिनिधि तथा ज़िला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय की महिला कर्मचारियों सहित लगभग 52 लोगों ने भाग लिया।