विश्व अल्जाईमर दिवस तथा श्रवण जागरूकता सप्ताह पर जागरुकता शिविर आयोजित

विश्व अल्जाईमर दिवस तथा श्रवण जागरूकता सप्ताह पर जागरुकता शिविर आयोजित

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (शिमला )
21 सितंबर । स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला शिमला ‌द्वारा विश्व अल्जाईमर दिवस तथा श्रवण जागरूकता सप्ताह पर एक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।
यह आयोजन विकासनगर के Day care Centre for Elderly में मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला शिमला डॉक्टर राकेश प्रताप के दिशानिर्देशों अनुसार तथा विभागाध्यक्ष कम्युनिटी मेडिसिन आईजीएमसी डॉक्टर अनमोल गुप्ता के सहयोग से किया गया।
इस अवसर पर डॉ अर्चित शर्मा सामुदायिक चिकित्सा विभाग (igmc shimla) ने अल्जाईमर रोग तथा बहरेपन के लक्षण, कारण रोकथाम तथा उपचार के वारे में उपस्थित सभी को विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अल्जाईमर एक neurological (न्यूरॉलॉजीकल) विकार है जो मुख्य रूप से बुढापे में होता है। यह मस्तिष्क की कोशिकाओं को धोरे धीरे नष्ट कर्ता है जिस से यादाश्त, सोचने की क्षमता और व्यवहार पर असर पड़ता है। इसके बचाव के लिए स्वस्थ आहार अच्छी नींद, नियमित व्यायाम तथा ध्यान (meditation) करना फायदेमंद होता है तथा कानों की देखभाल के बारे मे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि कान से खून वदवू दर्द. रिसाव चोट लगने पर नजदीकी डॉ से जत्तर संपर्क करे और तेज शोर तथा गंदे पानी से कानों को बचाए हेड फोन जैसे उपकरणों का अत्यधिक उपयोग भी सुनने की क्षमता को कम करता है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला शिमला डॉक्टर राकेश प्रताप ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में श्रवण जागरूकता सप्ताह 23 तितंवर से 29 सितंबर तक चलाया जाएगा जितके तहत समूचे जिले भर में विभिन्न प्रकार की जागरुकता गतिविधियां की जाएगी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला शिमला ने जनसाधारण से आवाहन किया कि वे अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग व जागरुक रहे तथा स्वास्थ्य समस्या होने पर नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान ने जरूर संपर्क करें।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला शिमला के सौजन्य से गैर तक्रनांक रोग शिविर का आयोजन भी किया गया जिसमे मधुमेह तथा रक्तचाप की जांच भी की गई

error: