सठवीं की महिलाओं को मशरूम की खेती सिखाएगा आरसेटी

सठवीं की महिलाओं को मशरूम की खेती सिखाएगा आरसेटी

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ ( हमीरपुर )
25 सितंबर। ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित एवं प्रशिक्षित करने के लिए पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) हमीरपुर संस्थान के अपने परिसर के अलावा जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगातार प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर रहा है।
इसी क्रम में बुधवार को बड़सर उपमंडल के गांव सठवीं में स्थानीय महिलाओं के लिए प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। इस शिविर में महिलाओं को मशरूम की खेती का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। शिविर के शुभारंभ अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक महारल शाखा के प्रबंध संजीव शर्मा, आरसेटी के फैकल्टी मैंबर संजय हरनोट और अन्य अधिकारियों ने महिलाओं को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। उन्होंने महिलाओं को विभिन्न बैंकिंग योजनाओं से अवगत करवाया तथा इन योजनाओं की मदद से अपने उद्यम स्थापित करने के लिए प्रेरित किया।

error: