जिला में कामगार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत 47000 लोग पंजीकृत

विभाग की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक रहे लोग

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (बिलासपुर )
27 सितंबर ।
हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत स्वारघाट और बेहल पंचायत में शुक्रवार को एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव सिंह कंवर ने शिरकत करते हुए
60 से अधिक पंजीकृत कामगारों को इंडक्शन हीटर और सोलर लैंप वितरित किए गए।
अध्यक्ष नरदेव सिंह कंवर ने बताया कि जिला में कामगार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत 47000 से ज्यादा लोग पंजीकृत हैं जबकि बहुत से श्रमिक अभी भी पंजीकृत नहीं हुए हैं। कहा कि प्रदेश में कोई भी महिला या पुरुष एक वर्ष में 90 दिन तक अगर निजी निर्माण कार्य, मनरेगा या सरकार अथवा पंचायत की ओर से निर्माण के कार्यों में शामिल है तो वे कामगार कल्याण बोर्ड में पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि पात्र लोगों को विभाग की सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक होना होगा।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू निर्देशों पर हर विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ताकि कामगारों की समस्याओं को समझा जा सके और कामगारों को अधिक से अधिक सुविधाएं देने के लिए कार्य किया जा सके। अवसर पर उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी जागरूकता कार्यक्रमों के दौरान मौके पर ही पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध करवाएं। इसके अतिरिक्त विभाग की योजनाओं का लाभ लोगों को घर द्वार उपलब्ध करवाने के लिए हर संभव प्रयास करें।
उन्होंने कहा कि प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड श्रमिकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और श्रमिकों के कल्याण के लिए विभाग के माध्यम से विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है ताकि लोगों को अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ मिल सके।
उन्होंने बताया की मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में कामगार कल्याण बोर्ड द्वारा पत्र कामगारों के बच्चों की शादी के लिए 51 हजार की सहायता राशि उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके अतिरिक्त लाभार्थी के आश्रितों को चिकित्सा उपचार के लिए 50 हजार से लेकर 5 लाख रुपए तक की सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाती है।
लाभार्थियों के बच्चों की शिक्षा के लिए प्रथम कक्षा से एचडी तक के लिए 8400 से लेकर 1 लाख 20 हजार रुपए की वित्तीय सहायता विभाग उपलब्ध करवाई जा रही है इसके अतिरिक्त किसी दुर्घटना या बीमारियों के कारण विकलांगता की स्थिति और मानसिक रूप से दिव्यांग लोगों के लिए भी वित्तीय सहायता का प्रावधान है।
इस अवसर उन्होंने आह्वान किया कि पात्र लोग पंजीकरण अवश्य करवाएं ताकि विभाग द्वारा चलाई जारी योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि बोर्ड श्रमिकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और उनके उत्थान के लिए विभिन्न योजनाओं का सफलतापूर्वक कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है।

error: