कामगार कल्याण बोर्ड के शिविर में 92 श्रमिकों के स्वास्थ्य की जांच

कामगार कल्याण बोर्ड के शिविर में 92 श्रमिकों के स्वास्थ्य की जांच

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (हमीरपुर )
28 सितंबर। हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड कार्यालय हमीरपुर ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से शनिवार को हमीरपुर के निर्माणाधीन बस स्टैंड की साइट पर श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया।
इस दौरान लगभग 92 श्रमिकों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इन श्रमिकों के एचआईवी, हैपेटाइटिस-बी, टीबी और अन्य टेस्ट किए गए तथा उन्हें मुफ्त दवाइयां भी दी गईं। स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों ने हृदय रोग एवं जांच के संबंध में भी कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं।
श्रम कल्याण अधिकारी रश्मि ने श्रमिकों को हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा इन योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने शिविर के आयोजन में सहयोग के लिए स्वास्थ्य विभाग का धन्यवाद भी किया।

error: