उपायुक्त ने जाखू दशहरा मेला की तैयारियों का लिया जायजा
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ ( शिमला )
10 अक्तूबर – उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने आज जाखू मंदिर में दशहरा मेला की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव कुमार गांधी, उपमण्डल दण्डाधिकारी शिमला शहरी भानु गुप्ता सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
उपायुक्त ने बताया कि दशहरा मेला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू उपस्थित रहेंगे। उन्होंने दशहरा मेला की सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेला के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
उन्होंने कहा कि 12 अक्टूबर को दशहरा मेला के दृष्टिगत श्रद्धालुओं के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा अलग से टैक्सियां चलाई जाएँगी ताकि उन्हें मंदिर तक पहुँचने में सुविधा मिल सके।
उन्होंने पुलिस को मेला के दौरान बेहतर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित रखने के भी निर्देश दिए और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने को कहा।