15 अक्टूबर को नागरिक अस्पताल पधर में दिव्यांगजनों के लिए होगा विशेष शिविर का आयोजन
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ ( पधर /मंडी )
11 अक्टूबर
खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से स्वास्थ्य खंड- पधर के नागरिक अस्पताल पधर में 15 अक्टूबर को दिव्यांग शिविर का आयोजन किया जाएगा l इसके अंतर्गत दिव्यांग प्रमाण पत्र चिकित्सक विशेषज्ञों द्वारा जांच के बाद जारी किए जाएंगे l उन्होंने कहा कि दिव्यांग शिविर में दिव्यांगों के लिए कई तरह की गतिविधियां आयोजित की जाती है जैसे कि विकलांग प्रमाण पत्र जारी करना, यूडी आईडी कार्ड के लिए आवेदन लेना, सहायक उपकरण बांटना, दिव्यांगों से चर्चा करना, दिव्यांगों के लिए विशिष्ट पहचान पत्र जारी करने के लिए दिव्यांग व्यक्तियों के लिए विशिष्ट आईडी परियोजना लागू की गई है।
उन्होंने सभी लाभार्थियों से अपील है कि शिविर में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए वह अपने नजदीकी लोक मित्र केंद्र में यूडी आईडी पोर्टल पर पंजीकरण करने के बाद पंजीकरण की रसीद साथ में लाएं। साथ ही संबंधित दिव्यांग की दो फोटो, आधार कार्ड,वोटर कार्ड ,राशन कार्ड, पासपोर्ट ,ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि उपरोक्त दिव्यांग शिविर में साथ लाएं।