प्रदेशवासियों के उज्जवल भविष्य एवं सुख समृद्धि की कामना की
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (पालमपुर )
11 अक्तूबर । मुख्य संसदीय सचिव, शहरी विकास एवं शिक्षा, आशीष बुटेल ने आज शुक्रवार को पालमपुर विधानसभा क्षेत्र विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना की और प्रदेशवासियों के उज्जवल भविष्य एवं सुख समृद्धि की कामना भी की।
इस दौरान आशीष बुटेल ने नछिर के विंध्यवासिनी मंदिर, बस अड्डा में माता मंदिर, भरमात के माता मंदिर, राजपुर में बाबा सिद्ध भक्ति मंदिर मे पूजा अर्चना की।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा धार्मिक स्थलों पर सभी प्रकार की मुलभूत सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। आशीष बुटेल ने कहा कि प्रदेश के शक्तिपीठ हर वर्ष लाखों भक्तों को आकर्षित करते हैं। तीर्थयात्रियों के अनुभव को और सुखद बनाने के लिए सरकार प्रमुख मंदिरों के सौंदर्यीकरण और बुनियादी ढांचे के विकास पर भी कार्य कर रही है। सरकार के दृढ़ प्रयासों से देवभूमि हिमाचल को सभी के लिए एक पसंदीदा गंतव्य के रूप में स्थापित करने में मदद मिल रही है।
इसके उपरांत सीपीएस ने पडि़यारखर के शिव गेस्ट हाउस का शुभारंभ भी किया।
इस अवसर पर नगर निगम महापौर गोपाल नाग, नगर निगम के पार्षदों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।