मुख्यमंत्री ने उच्च स्तरीय कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की

मुख्यमंत्री ने उच्च स्तरीय कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (शिमला )
15 अक्तूबर। शिमला में आज मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने उच्च स्तरीय कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को पानी से जुड़े सभी कानूनों को जोड़कर एक अंब्रेला एक्ट बनाने के निर्देश दिए, जिसके लिए एक एक्सपर्ट कमेटी का गठन किया जाएगा।


मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार हिमाचल प्रदेश के लोगों के हितों की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। राज्य की संपदा को लुटने नहीं दिया जाएगा और अदालतों में विचाराधीन मामलों की मजबूती के साथ पैरवी की जा रही है।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश की वित्तीय स्थिति में सुधार के लिए अनेक कदम उठाए हैं, जिसके फलस्वरूप प्रदेश की अर्थव्यवस्था में सुधार हुआ है।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की वित्तीय स्थिति बेहतर होने के कारण ही राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को चार प्रतिशत डीए की एक और किश्त जारी करने का फैसला किया है।

error: