सीपीएस ने ब्लैक बेरेट्स कॉम्बैट सर्विस के वार्षिक समारोह में की शिरकत
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ ( बैजनाथ )
15 अक्तूबर । मुख्य संसदीय सचिव पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती विभाग किशोरी लाल ने कहा कि जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पानी एवं सड़क सुविधा उपलब्ध करवाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है।
सीपीएस ने मंगलवार को बैजनाथ में लोगों की समस्याओं को सुना और इनका समाधान किया। उन्होंने कहा कि कि जन समस्याओं का समयबद्ध निकारण के लिये सरकार प्रतिबद्ध है अधिकारियों को इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए हैं।
इस अवसर पर आयी विभिन्न जन समस्याएं सुनीं तथा अधिकारियों को इनके शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए।
इसके उपरांत सीपीएस किशोरी लाल ने राजिंद्रा पैलिस में ब्लैक बेरेट्स कॉम्बैट सर्विस (बीबीसीएफ़) के वार्षिक समारोह में मुख्यातिथि के रूप मे शिरकित की। उन्होंने ब्लैक बेरेट्स कॉम्बैट सर्विस को वार्षिक उत्सव की बधाई दी।
सीपीएस किशोरी लाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश से अधिकतर जवान सेना में भर्ती होते है। और देश सेवा के लिये ततपर रहते हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचलवासी राष्ट्र सेवा में समर्पित होकर अपनी बहादुरी और साहस का लोहा मनवाते रहे हैं और वीरता और मातृभूमि की रक्षा में मैडल सम्मान के रूप में प्राप्त किये हैं।
उन्होंने कहा कि मातृ भूमि की रक्षा में प्रदेश के जवानों ने अपनी वीरता का लोहा मनवाया है और अपना सर्वोच्च बलिदान भी दिया है। इसके पूरा राष्ट्र सदैव कृतज्ञ रहेगा।
इस अवसर पर सीसीओ हिमांशु रंजन ने मुख्यातिथि को शाल टोपी पहनाकर सम्मानित किया और ब्लैक बेरेट्स कॉम्बैट सर्विस के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि (बीबीसीएफ़) एक विशेष बल है जो निहत्थे लड़ाकू के रूप में काम करता है। इसका मकसद, सुरक्षा क्षेत्र में काम करने वाले सभी कर्मियों, छात्रों, युवाओं, और प्रशिक्षकों को शामिल करना है। इसके अलावा, बीबीसीएफ़ का मकसद देश की आर्थिक, कार्मिक, और व्यापारिक सुरक्षा को मज़बूत बनाना और सुरक्षा क्षेत्र में एकजुटता लाना भी है।
कार्यक्रम में एससी सेल के उपाध्यक्ष रविंद्र बिट्टू , ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंदर जम्वाल, मीडिया प्रभारी अमित शर्मा, सुमित सत्ती , मीडिया कॉर्डिनेटर अजय गौड़ , विक्रांत भोसले, मनीष सिंह , प्रदीप देवरा, चिन्मय रोकड़े , प्रशोतम सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।