मास्टर स्वयं सेवकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

मास्टर स्वयं सेवकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (सोलन )
15 अक्तूबर। अतिरिक्त उपायुक्त अजय कुमार यादव ने कहा कि मादक पदार्थों के सेवन के दुष्प्रभावों के विषय में लोगों को जागरूक कर जन-जन को नशामुक्ति अभियान का अग्रदूत बनाना ही इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है। अजय यादव आज सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सोलन के सौजन्य से आज यहां नशामुक्त अभियान के तहत मास्टर स्वयं सेवकों के लिए आयोजित एक दिवसीय क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारम्भ करने के उपरान्त उपस्थित स्वयं सेवकों को संबोधित कर रहे थे।


उन्होंने कहा कि नशा आज एक सामाजिक बुराई बन चुका है। हम सभी को एकजुट होकर नशे के उन्मूलन के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे, ताकि इस बुराई से ग्रसित युवाओं को उचित उपचार के माध्यम से सही दिशा प्रदान कर राष्ट्र निर्माण में उनकी सहभागिता सुनिश्चित बनाई जा सके। उन्होंने कहा कि इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए जिला स्तर पर प्रशासन, पुलिस, गैर सरकारी संगठनों, अस्पतालों जैसी नियामक एजेंसियों को एक साथ मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि इस सामाजिक कुरीति से समाज को बचाने के लिए सभी विभागों और संगठनों का बेहतर समन्वय आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए सोलन जिला से 50 मास्टर स्वयं सेवकों को चुना गया है।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि हमें उन संवेदनशील क्षेत्रों, संस्थानों की पहचान करनी होगी जहां नशे का सेवन अधिक होता है। ऐसे स्थानों पर इन मास्टर वॉलेंटियर्स के माध्यम से नशे के विरूद्ध जागरूकता लाई जाएगी। इस अभियान के तहत नशीले पदार्थों के सेवन की रोकथाम, जन शिक्षा, सेवा प्रदाताओं की क्षमता का स्तरोन्यन, शैक्षणिक संस्थानों के साथ साझेदारी और नशे से बचाव के लिए उपचार, पुनर्वास और परामर्श सुविधाओं को भी सुनिश्चित बनाया जाएगा।
अजय यादव ने कहा कि उच्च शिक्षण संस्थानों, विश्वविद्यालय परिसरों, स्कूलों जैसी जगहों पर ध्यान केंद्रित किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि नशे की चपेट से युवाओं को बचाने के लिए इन संस्थानों में सभी स्तरों पर विद्यार्थियों, अध्यापकों एवं अन्यों को जागरूक किया जाना आवश्यक है। नशा पीड़ित तक समय पर पहुंचना और उनका उपचार एवं समयबद्ध पुनर्वास सुनिश्चित बनाना इस अभियान का आवश्यक अंग है।
प्रशिक्षण कार्यशाला में गैर सरकारी संगठन गुंजन के विजय एवं पंकज ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से नशा उन्मूलन विषय पर सारगर्भित जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की परियोजना निगरानी इकाई की राज्य समन्वयक कृतिका झा एवं प्रग ज्योतिका ने भी नशामुक्त अभियान के विषय में विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर गैर सरकारी संगठन हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति के जिला अध्यक्ष बी.एस. पंवार, जिला कल्याण अधिकारी जी.एस. नेगी, बाल विकास परियोजना अधिकारी सोलन कविता गौतम, बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मपुर रक्षा शर्मा, तहसील कल्याण अधिकारी सुरेंद्र कुमार, तहसील कल्याण अधिकारी कण्डाघाट करन पाठक सहित ज़िला के विभिन्न वृतों के आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक और स्वयं सेवकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
.0

error: