नगर पंचायत तलाई व बरठीं में मां वैष्णो सांस्कृतिक कलां मंच बरठीं के कलाकारों ने कार्यकम प्रस्तुत किया
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (बिलासपुर )
18 अगस्त। सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग हिमाचल प्रदेश एवं जिला लोक संपर्क विभाग विलासपुर के सयुंक्त तत्ववधान से नगर पंचायत तलाई व बरठीं में मां वैष्णो सांस्कृतिक कलां मंच बरठीं के कलाकारों ने कार्यकम प्रस्तुत किया । कलाकारों ने गीत-संगीत तथा नुकड़ नाटक के माध्यम से आपदा प्रबंधन के बारे में लोगों को जागरूक किया । कलाकारों ने भूकम्प, भूस्खलन, बाढ़ आग से होने वाले नुकसान तथा उससे कैसे बचाव करना चाहिए । कलाकारों ने बताया कि आपदा प्रबंधन को लेकर नियम बनाए गए है जिसमे राष्ट्रीय स्तर से पंचायत स्तर तक प्राधिकरण गठित किए थे । राष्ट्रीय स्तर के प्राधिकरण के पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण प्रधानमंत्री के अधीन होता है । राज्य प्राधिकरण का नियंत्रण मुख्यमंत्री के पास होता है । जिला में उपायुक्त के निर्देशन में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण गठित होता है । पंचायत में पंचायत प्रधान आपदा प्रबंधन के मुखिया होता । कलाकारों नुकड़ नाटक के माध्यम आपदा से बचाव की भी जानकारी दी । इस अवसर पर नगर पंचायत के सचिव खेम चंद वर्मा, प्रधानाचार्य राजकुमार एसएमसी प्रधान अशोक कुमार ग्राम पंचायत बरठीं के उप प्रधान राजेश मेहता वार्ड मेंबर ममता उपस्थित रही ।