मुंगल में 30 लाख का स्वास्थ्य भवन लोगों को समर्पित
लोगों की समस्याओं के निपटारे के लिए प्रत्येक गांव पहुंचेगे आयुष मंत्री
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (मुंगल/जयसिंहपुर)
18 अक्तूबर । आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंदर गोमा ने शुक्रवार को जयसिंहपुर विधान सभा की ग्राम पंचायत मुंगल में 30 लाख ने निर्मित स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन का लोकार्पण किया।
मुंगल में जनसभा को संबोधित करते हुए यादविंदर गोमा ने नवनिर्मित स्वास्थ्य भवन की बधाई दी और कहा कि प्रदेश उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ साथ संस्थानों के ढांचागत विकास पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।। उन्होंने कहा कि जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में आम जनमानस की उम्मीदों के अनुरूप जनहित में सामाजिक और सामूहिक विकास कार्य किए जा रहे हैं ताकि लोगों को सही रूप में इनका लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि नवंबर माह से हलके की समस्याओं और मांगों को जानने तथा समझने के लिये प्रत्येक गांव का प्रवास कार्यक्रम आरम्भ करेंगे। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि घर द्वार पहुंचकर लोगों की समस्या को दूर करने का प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पूरे विधान सभा क्षेत्र में समान विकास को सुनिश्चित बनाया गया है और हर पंचायत में विकास के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने कहा कि मुंगल पंचायत को भी विधायक निधि से विभिन्न विकासात्मक कार्यों के लिए 10 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
आयुष मंत्री ने कहा कि जयसिंहपुर विधान सभा का सर्वागींण विकास उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हों इसके लिए नागरिक अस्पताल जयसिंहपुर में 4 विशेषज्ञ चिकित्सक, सप्ताह में दो दिन अल्ट्रासाउंड सुविधा और लैब सुविधा आरम्भ की गई है। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष से यहां सीटी स्कैन की सुविधा भी उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जयसिंहपुर महाविद्यालय में अध्यापकों के सभी पद भरें गये है और इसी वर्ष से बीसीए और एमसीए की कक्षाएं भी शुरू कर दी गई हैं जिससे यहां के युवाओं को घर द्वार बेहतर शिक्षा उपलब्ध हो रही है। उन्होंने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, सड़क और बिजली जैसी मूलभूत सुविधा अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों तक पहुंचाने के लिये सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है।
उन्होंने स्थानीय लोगों की मांग पर श्मशान घाट के लिए संपर्क मार्ग बनाने के लय 3 लाख, राणा नगर में खेल मैदान के निर्माण कार्य के लिए 3 लाख, मुंगल में आयुष चिकित्सक के आवास की घोषणा और राजकीय उच्च पाठशाला के खेल मैदान के सौंदर्यीकरण का आश्वासन दिया। उन्होंने
हलेड से मुंगल सड़क तथा चंबी रोड के अढाई अढाई किलोमीटर की घोषणा की टारिंग की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जब भी रामनगर सड़क का कार्य भी शीघ्र आरंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुंगल सरी मोलग दान पत्थर सड़क को विधायक प्राथमिकता में रखा गया है और इसकी डीपीआर तैयार की जा रही है।
कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत डडवाल, बीडीसी सदस्य ऋषभ, स्थानीय ग्राम पंचायत की प्रधान ममता देवी, उपप्रधान रजिंदर राणा, के के कटोच, विन्ता ठाकुर, आशा कलोतरा, बीएमओ डॉक्टर दिलावर दयोल, अधिशासी अभियंता विजय वर्मा, एसडीएएमओ डॉ अनीता शर्मा, बीडीओ सिकंदर कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा इलाके के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।