श्रम कल्याण विभाग द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित

श्रम कल्याण विभाग द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (किन्नौर )
19 अक्तूबर। जिला श्रम कल्याण अधिकारी सपन जसरोटिया ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि जिला श्रम कल्याण कार्यालय किन्नौर द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय निर्माण स्थल रिकांग पिओ किन्नौर में मासिक निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 119 श्रमिकों की स्वास्थ्य जांच की गई तथा निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं।जिला श्रम कल्याण अधिकारी द्वारा श्रमिकों को हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा श्रमिकों के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया तथा 37 कामगारों को बी ओ सी डब्ल्यू पहचान पत्र भी वितरित किए गए। इस अवसर पर भवन एवं सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड में उनके पंजीकरण से संबंधित कई समस्याओं का तत्काल समाधान किया गया ।उन्होंने बताया कि वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा समावेशी नीतियों से श्रमिक कल्याण के कार्य किए जा रहे है तथा उनके जीवन स्तर में सुधार हो रहा है और श्रम कानूनों का लाभ मजदूर वर्ग को मिल रहा है।

error: