कल्होग स्कूल के बच्चों ने सब डिवीजन लेवल चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में बनाया अपना दबदबा

कल्होग स्कूल के बच्चों ने सब डिवीजन लेवल चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में बनाया अपना दबदबा

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (कंडाघाट )
19 अक्तूबर। सब डिवीजन
लेवल चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस का आयोजन राजकीय उत्कृष्ट माध्यमिक पाठशाला कंडाघाट में आयोजन किया गया।
जिसके अंतर्गत मैथमेटिक्स ओलिंपियाड सीनियर सेकेंडरी लेवल और सीनियर लेवल पर और क्विज कंपटीशन और साइंस क्विज कंपटीशन सीनियर लेवल और सीनियर सेकेंडरी लेवल पर करवाए गए। इसमें राजकीय माध्यमिक वरिष्ठ वरिष्ठ पाठशाला कलहोग के 9 विद्यार्थियों ने भाग लिया और बहुत ही हर्ष की बात है कि विद्यालय की आंचल और निधि दसवीं कक्षा की छात्राओं ने साइंस क्विज सीनियर में प्रथम स्थान प्राप्त किया। दो और विद्यार्थी सूर्यांश प्लस टू और आशीष प्लस वन ने साइंस क्विज सीनियर सेकेंडरी भाग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। 12वीं कक्षा की छात्रा मुस्कान ने मैथमेटिक्स ओलिंपियाड में सीनियर सेकेंडरी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ सुनीता कुमारी ने प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में बच्चों को सम्मानित किया और अपना आशीर्वाद दिया।

error: