मुख्यमंत्री ने शिमला के ढली उप-नगर में सक्षम बच्चों के संस्थान के भवन का लोकार्पण किया
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (शिमला )
21 अक्टूबर। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शिमला के ढली उप-नगर में विशेष रूप से सक्षम बच्चों के संस्थान के लिए 8.28 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया।उन्होंने कहा कि यह सुविधा हिमाचल प्रदेश में श्रवण एवं दृष्टिबाधित बच्चों को सुविधा प्रदान करने में मील का पत्थर साबित होगी।
मुख्यमंत्री ने दीपावली उत्सव के लिए संस्थान के बच्चों को एक लाख रुपये, वाद्य यंत्रों की खरीद के लिए दो लाख रुपये तथा पेंटिंग भेंट करने वाले बच्चों को 10-10 हजार रुपये देने की घोषणा की।
इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल और ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह भी मौजूद रहे।