चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में छाए दयानंद आदर्श विद्यालय के विद्यार्थी

चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में छाए दयानंद आदर्श विद्यालय के विद्यार्थी

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (कंडाघाट )
21 अक्तूबर। सरकारी उत्कृष्ट वरिष्ठ विद्यालय कंडाघाट में हुए चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में दयानंद आदर्श विद्यालय कंडाघाट के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए मैथ्स ओलिंपियाड में जूनियर वर्ग में अनीश ने द्वितीय स्थान तथा सीनियर वर्ग में पायल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । ‘ इनोवेटिव साइंस मॉडल’ में लक्षिता ने जूनियर वर्ग में द्वितीय स्थान तथा सीनियर वर्ग में मिताली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । वहीं सीनियर वर्ग में महक और यंशिका ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।
विद्यालय प्रधानाचार्या रमा शर्मा ने सभी को इस अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस सफलता के पीछे विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत और उनको मार्गदर्शन देने वाली विज्ञान अध्यापिका रोहिणी सूद का विशेष योगदान रहा।

error: