प्राकृतिक खेती के माध्यम से उत्पादित मक्की का खरीद कार्य 25 अक्तूबर से आरम्भ
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (सोलन )
24 अक्तूबर। उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा 25 अक्तूबर, 2024 को धर्मपुर से राजीव गंाधी प्राकृतिक खेती स्टार्ट-अप योजना के तहत प्राकृतिक कृषि के माध्यम से उत्पादित मक्की की फसल के खरीद कार्य का शुभारम्भ करेंगे। यह जानकारी आज यहां कृषि प्रौद्योगिक प्रबंधन अभिकरण सोलन के परियोजना निदेशक योगराज चौहान ने दी।
योगराज चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार पूरे राज्य के साथ-साथ सोलन ज़िला में भी 25 अक्तूबर से प्राकृतिक कृषि के अंतर्गत उगाई गई मक्की की फसल का खरीद कार्य आरम्भ होगा। यह कार्य राजीव गांधी स्टार्ट-अप योजना के तहत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मक्की की फसल किसानों से 03 हजार रुपए प्रति क्विंटल की दर पर खरीदी जाएगी। एक किसान से कुल खरीद की सीमा 20 क्विंटल निर्धारित की गई है।
उन्होंने कहा कि यह खरीद हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के भण्डारण स्थानों से की जाएगी। सोलन ज़िला में अर्की, धर्मपुर, नालागढ़ और सोलन स्थित भण्डारण केन्द्रों से खरीद का कार्य आरम्भ होगा। उन्होंने कहा कि सभी स्थानों पर खरीद का कार्य प्रातः 10.00 बजे आरम्भ हो जाएगा। उपायुक्त सोलन खरीद कार्य के निरीक्षण के उपरांत धर्मपुर में दिन में 02.00 बजे इस कार्य को विधिवत रूप से आरम्भ करेंगे।
परियोजना निदेशक ने कहा कि योजना के तहत प्राकृतिक कृषि के माध्यम से उगाई गई गन्दम का खरीद मूल्य 04 हजार रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा वित्त वर्ष 2024-25 के बजट में प्राकृतिक खेती के माध्यम से स्वरोज़गार को बढ़ावा देने और किसानों की आय में आशातीत वृद्धि के लिए राजीव गांधी प्राकृतिक खेती स्टार्ट-अप योजना की घोषणा की गई थी। योजना के तहत बेरोज़गार युवाओं को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए गेहूं 40 रुपए प्रति किलोग्राम और मक्की 30 रुपए प्रति किलोग्राम के न्यूनतम समर्थन मूल्य की दर पर क्रय करने का निर्णय लिया गया है। यह योजना प्राकृतिक खेती अपनाने वाले किसानों को सुरक्षित बनाकर उनकी आय में वृद्धि करने में सफल सिद्ध होगी। योजना के माध्यम से युवा कृषि क्षेत्र में स्वरोज़गार अपनाने के लिए प्रेरित होंगे।