निर्धारित वजन व दरों के अनुसार करवाया जा रहा हे राशन उपलब्ध : पवन कुमार
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (मंडी ) 24 अक्तूबर। जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंडी पवन कुमार ने आज यहां बताया कि जिला में उपभोक्ताओं को उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से सस्ती दरों पर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है।
उन्होंने रिफाइंड के 910 ग्राम पाउच में 560 ग्राम तेल निकालने के संदर्भ में सूचित किया है कि यह मामला अगस्त, 2024 में विकास खंड बालीचौकी के तहत दी चंुजबाला मारकंडा सहकारी सभा समिति सब डिपो शेगली में उचित मूल्य की दुकान में पाया गया था। इसमें कम वजन का केवल एक रिफाइंड का पाउच ही निकाला था, जिसे उपभोक्ता को न देकर प्रभारी बालीचौकी का वापिस कर दिया था।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि किसी भी उपभोक्ता को कम वजन का कोई भी पाउच नहीं दिया गया है। सभी उपभोक्ताओं को सरकार द्वारा निर्धारित वजन व दरों के अनुसार राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जिला के सभी निगम के थोक गोदाम प्रभारियों को निर्देश दिये गये हैं कि वे तौल कर ही खाद्यान्नों की आपूर्ति जिला के सभी उचित मूल्य की दुकानों के धारकों को देना सुनिश्चित करें।यदि किसी कारणवश कम वजन का पैकेट का मामला प्रकाश में आता है तो उसे उपभोक्ताओं को न दिया जाए तथा इस तरह का मामला क्षेत्रीय निरीक्षकों के ध्यान में लाया जाए।
इसके अतिरिक्त यदि किसी उपभोक्ता को राशन संबंधी कोई शिकायत हो तो संबंधित निरीक्षकों व जिला कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01905222197 पर सम्पर्क किया जा सकता है।