रा० व० मा० पा० कल्होग के व्यवसायिक शिक्षा के हेल्थकेयर विषय के छात्रों ने किया एकदिवसीय ओ० जे० टी० प्रशिक्षण पूरा

रा० व० मा० पा० कल्होग के व्यवसायिक शिक्षा के हेल्थकेयर विषय के छात्रों ने किया एकदिवसीय ओ० जे० टी० प्रशिक्षण पूरा

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (कंडाघाट )
25 अक्तूबर। रा०व० मा० पा० कल्होग के हेल्थकेयर विषय के 17 छात्रों ने सिविल हस्पताल चायल में अपना एक दिवसीय ओ० जे० टी० प्रशिक्षण पूरा किया। जहां उन्हें डॉ० वरूषी अग्रवाल ने हस्पताल के विभिन्न विभागों के बारे में जानकारी दी और हेल्थकेयर सेक्टर के लिए प्रशिक्षित किया।

बच्चों ने वाइटल साइन की जांच की, बैड मेकिंग और मरीज़ों की ड्रैसिंग करना साथ ही दस्तावेज़ बनाने की प्रक्रिया भी सीखी । इस सन्दर्भ में विद्यालय के प्रधानाचार्या डॉ० सुनीता कुमारी ने बताया कि व्यावसायिक शिक्षा में ओ० जे० टी० प्रशिक्षण छात्रों के आगामी भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, जो विद्यार्थियों को बेहतर कार्यक्षेत्र के लिए तैयार करती है। इस मौके पर छात्रों के साथ व्यावसायिक शिक्षा नोडल प्रभारी तृप्ता व व्यावसायिक शिक्षिका मोनिका ठाकुर, नेहा टैम्टा उपस्थित रहीं।

error: