जाईका खंड गोहर में बनाए जा रही सिंचाई परियोजनाओं का निरीक्षण

जाईका खंड गोहर में बनाए जा रही सिंचाई परियोजनाओं का निरीक्षण

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़(गोहर/ मंडी )
26 अक्टूबर ।
हिमाचल प्रदेश कृषि विभाग के तहत खंड परियोजना प्रबंधन इकाई जाईका गोहर के अंतर्गत बनाई जा रही बहाव सिंचाई योजनाओं का जिला परियोजना प्रबंधक मंडी डॉ० हेम राज वर्मा ने निरीक्षण किया।

उन्होंने बहाव सिंचाई योजना नोगी खड्ड से काण्डलु, नोगी खड्डू से काण्डलु साइट, बहाव सिंचाई योजना कांढलु से बिठरी, बहाव सिंचाई योजना भढारनु से गिरझनु, बहाव सिंचाई योजना शनि मंदिर से पंचक्कर में चल रहे कार्यों की प्रगति का मूल्यांकन किया और परियोजना के उद्देश्यों और मानदंडों पर बनाए रखने के अधिकारियों को निर्देश दिए। जिला परियोजना प्रबंधक ने बताया कि बहाव सिंचाई योजना नोगली खड्ड से काण्डलु सिंचाई योजना से 11.84 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई की सुविधा दी जाएगी और 130 किसान लाभान्वित होंगे। बहाव सिंचाई योजना कांढलु से बिठरी से 17.23 हेक्टेयर क्षेत्र को सिंचाई सुविधा दी जाएगी और 108 किसान इसका लाभ उठायेंगे। बहाव सिंचाई योजना भढारनु से गिरझनु से 42.78 हेक्टेयर को सिंचाई की सुविधा और 303 किसान इसका लाभ उठायेंगे। बहाव सिंचाई योजना शनि मंदिर से पंचक्कर से 8.46 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई प्रदान की जा रही है तथा 88 किसान इसका लाभ उठायेंगे।


इस अवसर पर किसानों के लिए सिंचाई परियोजनाओं और फसल विविधीकरण पर जागरूकता शिविर भी आयोजित किया गया। शिविर में किसानों को फसल विविधीकरण तथा नक़दी फसलें उगाने बारे जानकारी दी गई। किसानों को कूहल के रखरखाव तथा योजना के मापदंडों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

error: