जन समस्याओं का त्वरित एवं संतोषजनक समाधान सरकार की प्राथमिकता : पठानिया

जन समस्याओं का त्वरित एवं संतोषजनक समाधान सरकार की प्राथमिकता : पठानिया

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (शाहपुर )
30 अक्तूबर । उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया ने आज नगर पंचायत शाहपुर के वार्ड 3 के अन्तर्गत ढुलयार में लोगों की समस्याओं को सुना । इस अवसर पर लोगों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग के लोगों की समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए वचनबद्ध है ।

प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री ने अभी हाल ही में प्रदेश के दूरदराज क्षेत्र डोडरा क्वार में लोगों के मध्य रहते हुए उनके दुःख- दर्द को जाना और उनकी समस्याओं को सुना । उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम इस बात का साक्षात प्रमाण है कि प्रदेश सरकार जनसमस्याओं के शीघ्र निदान हेतु कितनी संवेदनशील है । उन्होंने कहा कि नप शाहपुर में विभिन्न विकास कार्य प्रगति पर हैं और उन्हें शीघ्र पूरा कर लोगों को समर्पित कर दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि इस वार्ड की जो भी मांगें उनको बताई गई हैं उन्हें शीघ्र ही पूरा किया जाएगा ।उन्होंने अधिकारियों को प्रत्येक समस्या का शीघ्र एवं संतोषजनक समाधान सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने इस अवसर पर प्रदेश वासियों को दीपावली के पावन पर्व की बधाई भी दी । ढुलयार पहुँचने पर स्थानीय लोगों द्वारा उपमुख्य सचेतक एवं शाहपुर के लोकप्रिय विधायक का बड़ी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया । स्थानीय वासी विंदा ठाकुर एवं पार्षद आजाद सिंह ने उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया का ढुलयार पहुँचने पर स्वागत किया एवं आभार जताया । उन्होंने अपने वार्ड से सम्बंधित कुछ माँगों को भी उनके सम्मुख रखा ।

इस अवसर पर अधिशासी अभियंता जलशक्ति अमित डोगरा, सहायक अभियंता विद्युत विक्रम शर्मा, उपसचेतक के सलाहकार विनय, एचआरटीसी बीओडी के निदेशक विवेक राणा, डीडी शर्मा,नप शाहपुर की अध्यक्ष उषा शर्मा, उपाध्यक्ष विजय गुलेरिया ,पार्षद निशा शर्मा,आजाद सिंह, विंदा ठाकुर ,कपिल कैप्टन भीम सिंह,महेन्द्र सिंह, विवेक, अनिल, मनोज, छिंदा, बलजीत के इलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: